Nirsa: जिले के मैथन क्षेत्र में प्रस्तावित DVC एडवेंचर बोटिंग के उद्घाटन समारोह को भारी विरोध के चलते रद्द कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश और आंदोलन को देखते हुए DVC प्रबंधन को कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा आंदोलन में पुरुषों के साथ भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।
उद्घाटन से पहले भड़का जनाक्रोश:
जानकारी के अनुसार DVC के चेयरमैन और निरसा विधायक के संयुक्त रूप से एडवेंचर बोटिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने का कार्यक्रम तय था। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि यह परियोजना उनकी आजीविका और पर्यावरण के लिए खतरा है तथा बिना जनसहमति के इसे शुरू किया जा रहा है।
चेयरमैन और विधायक का पुतला फूंका:
विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने DVC चेयरमैन और निरसा विधायक का पुतला दहन किया। आंदोलनकारी अपने पारंपरिक हथियारों—धनुष-बाण, लाठी और भाला—के साथ मौके पर पहुंचे थे। विरोध में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए उद्घाटन स्थल की ओर कूच किया।
पुलिस प्रशासन बेबस नजर आए:
ग्रामीणों की भीड़ और बढ़ते गुस्से को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तो मौजूद था, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रहा। प्रदर्शनकारियों की संख्या अधिक होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन बेबस नजर आया। स्थिति को देखते हुए DVC अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगीः
ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी भूमि और जलाशय के संसाधनों पर बाहरी लोगों के नियंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे। उनका आरोप है कि DVC प्रबंधन स्थानीय लोगों को नजरअंदाज कर पर्यटन विकास के नाम पर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि परियोजना को पूरी तरह रद्द नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
रिपोर्टः आजाद अंसारी
Highlights




































