Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने आज पदाधिकारियों के साथ की बैठक

पाकुड़ः ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने आज परिसदन पहुंचकर जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक कर मंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा किया। मंत्री ने परिसदन में विद्युत विभाग, पेयजल आपूर्ति और विकास से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया।

पाकुड़ जिले में सालों भर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही पानी की कमी नहीं हो इसके लिए निर्देश दिया है, साथ ही पंचायतों में चापानल लगाने को कहा है।

बिजली के तार और पोल तुरंत दुरुस्त करने के दिये निर्देश

समीक्षा बैठक के उपरांत उन्होंने बताया कि फिलहाल ठंड का मौसम है इस वजह से अभी बिजली की खपत कम है। लेकिन गर्मी आते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है और बिजली की आपूर्ति व्यवस्था में समस्या खड़ी होती है। इसे सुनिश्चित करने के लिए बैठक बुलाई गई है।

ये भी पढ़ें- धनबाद में स्वास्थ्य विभाग की प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई

बैठक में समीक्षा की गई कि जहां-जहां बिजली का तार और पोल खराब है या टूटा हुआ है उसे दुरुस्त करने का काम किया जाए। इसके लिए एक योजना तैयार कर उस पर काम हो ताकि आने वाले समय में बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न ना हो।

खासकर ग्रामीण इलाकों में जो भी बिजली का तार और पोल खराब है उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए हमें अपने विधायक फंड से भी योजना स्वीकृत करने की जरूरत पड़े तो हम करने को तैयार हैं।