यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच 30 फीसदी गिरी रूस की करेंसी
नई दिल्ली : यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस की करेंसी 30 फीसदी गिर गया है.
जिससे भारी आर्थिक नुकसान के अनुमान लगाया जा रहा है.
वहीं रूस पर यूरोप के कई देशों ने पाबंदी लगा दी है.
एक तरफ जहां 4 दिनों से रूस यूक्रेन पर लगातार मिसाइले छोड़ रहा है,
वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच बन रही,
इस स्थिति को देखते हुए अन्य देश भी चिंता में आ गए हैं. ‘
दरअसल दोनों देशों के रिश्तें पिछले एक महीने से खराब चल रहे थे. ‘
ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से सैन्य कार्रवाई के आदेश,
के बाद गुरूवार सुबह से ही यूक्रेन पर हमले किए जा रहे हैं.
हालांकि रविवार को दोनों देश एक बार फिर बातचीत के लिए सहमत हुए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस और यूक्रेन बेलारूस
और यूक्रेन की सीमा पर युद्ध के बीच बातचीत के लिए सहमत हुए हैं.
दोनों देशों के प्रतिनिधि बेलारूस और यूक्रेन के बॉर्डर पर इकट्ठा हो रहे हैं.
पूरे यूरोप ने रूस के लिए किया एयरस्पेस बंद
जंग के बीच यूरोपीय यूनियन 45 करोड़ यूरो कीमत के हथियार यूक्रेन को देने जा रहा है. वहीं स्वीडन 500 एंटी टैंक मिसाइल भेजेगा. वहीं यूक्रेन पर लगातार हमला करने से नराज लगभग पूरे यूरोप ने रूस के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है.
रूसी 46 टैंक, 27 विमान और 26 हेलिकॉप्टर तबाह
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक लड़ाई में लगभग 4,300 रूसी सैनिक मारे गए हैं. साथ ही 146 टैंक, 27 विमान और 26 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया गया है.
दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूस के सैनिकों ने किया नष्ट
दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूस के सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी. दरअसल AN-225 ‘Mriya’ जिसे (Mriya) यूक्रेन में ‘ड्रीम’ कहा जाता है को यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव ने बनाया था और इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान के रूप में होती थी. यह विमान रूसी गोलाबारी के कारण कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर कथित तौर पर जला दिया गया.
सैन्य ठिकानों को भी बनाया निशाना
यूक्रेन में फिलहाल भीषण तबाही का आलम है. इस वार में कई लोगों की जानें जा चुकी है तो कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं यूक्रेन में नागरिकों पर हमले के साथ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसे देख आपको अपनी आंखे नम होने से रोकना मुश्किल हो जाएगा.
युद्ध को रोकने के लिए प्रतिबंधों पर चर्चा
इस बीच मॉस्को और कीव के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रविवार (स्थानीय समय) को G7 विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा शुरू किए गए युद्ध को रोकने के लिए नए “दर्दनाक प्रतिबंधों” को लेकर चर्चा की. इसके बाद दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट में लिखा, “G7 विदेश मंत्रियों के साथ बैठक. भागीदार यूक्रेन को अपना बचाव करने के लिए और अधिक व्यावहारिक साधन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. यूक्रेन के लिए रक्षात्मक हथियार, सैन्य उपकरण और वित्तीय सहायता जारी है. हमने पुतिन के युद्ध को रोकने के लिए नए दर्दनाक प्रतिबंधों पर भी चर्चा की.”
Ukraine-Russia War : यूक्रेन के खारकीव, मारियुपोल में रूस का हमला जारी, कई बड़े शहर बर्बाद