60-40 नियोजन नीति को लेकर जारी विरोध पर सदर विधायक मनीष जयसवाल ने दी अपनी प्रतिक्रिया, किया समर्थन

हजारीबागः 60-40 नियोजन नीति को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल का समर्थन मिला है. उन्होंने न्यूज़ 22स्कोप की टीम को बताया कि उन्होंने ना सिर्फ इस आंदोलन का समर्थन किया है, बल्कि इस 60/40 नियोजन नीति का विरोध तथा छात्रों के लिए सदन में भी आवाज ने उठाया है. मनीष जयसवाल ने कहा कि थर्ड और उससे नीचे की जितनी भी बहालिया आती है, उसमें 60/40 जैसे नियोजन नीति का कोई औचित्य ही नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार ने 85 को कटऑफ मानते हुए 10 साल तक के लिए इसे रिजर्व किया था.

उन्होंने कहा कि यह सरकार झारखंड के छात्रों के हित की सोचती तो इसे 25 साल तक बढ़ा सकती थी. लेकिन इस सरकार 40% ओपन टू ऑल कर दिया. जिससे हिंदुस्तान के किसी भी कोने से लोग आएंगे और इस नौकरी पे कब्जा कर लेंगे, उन्होंने कहा की यह झारखंड के युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है. झारखंड सरकार को अविलंब इस पर विचार करना चाहिए.

Share with family and friends: