लालू परिवार पर साधु यादव का हमला जारी, कहा- होश में रहें नहीं तो कर दूंगा बेनकाब

पटना : तेजस्वी यादव की शादी में न्योता नहीं मिलने से नाराज मामा साधु यादव के भड़ास पर तेज प्रताप यादव के प्रहार के बाद लालू परिवार में ड्रामा चरम पर है. तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए मामा साधु यादव के खिलाफ मोर्चा खोला तो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और सांसद रहे साधु यादव ने अपने बहनोई लालू समेत पूरे परिवार की पोल पट्टी खोलना शुरू कर दिया. भांजे तेजप्रताप यादव के रवैया से साधु यादव काफी गुस्से में हैं. वे लालू-राबड़ी परिवार के खिलाफ जमकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

साधू यादव ने कहा कि वह कलाकार हैं उसको कुछ नहीं जानकारी है. जब हम बताएंगे उसको तब पता चलेगा कि असली तो लालू यादव और साधू यादव ही है. बांकी जितना घूम रहा है सब नकली है. असली को असली दर्द होता है नकली को नकली दर्द होता है. ये सब लुटेरा ग्रुप शामिल हो गया है. हम 12 साल से आउट है. हम कभी भीख मांगने नहीं गए हैं. पहले भी नहीं गए, आज भी नहीं गए और आगे भी नहीं जाएंगे. हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. हार जीत तो होती रहती है.

उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रवक्ताओं का कोई वजूद नहीं है. पार्टी को हम ही सींचे हैं, वो हमारे ही पार्टी के प्रवक्ता हैं. उसनो बाद में समझ आयेगा कि वो किसको बोल रहे हैं. परिवार में हाथ डालने का किसी को भी अधिकार नहीं है.

तेजप्रताप पर हमला करते हुए साधु यादव ने कहा कि पहले वो अपने भाई से पूछ लें वो मामा है या नहीं है. हम तुम्हारा मामा हैं, भले ही कंस कह लो. अगर मामा शब्द कंस है तो वो भी कंस है. हमारे जैसा ही तो सोच लो क्या बोल रहे हो.

तेजस्वी के शादी पर साधु यादव ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा कुल खानदान ये गवाही नहीं देता है. मैं अपने संस्कार को नहीं बेंच सकता हूं. आपने दरोगा बाबू के पोती के साथ शादी किया और शादी के बाद आपने कौन रामलीला किये, आप घर में रामलीला मंडली बना रहे हैं. इसी से वंशावली चलेगा, कुल खानदान का नाम रौशन होगा.

रिपोर्ट: शक्ति

नकारा है डबल इंजन की सरकार- तेजप्रताप यादव

प्रशांत रंजन ने साधु यादव को बताया मामा कंस, कृष्ण बनने की दी सलाह

2025 में बिहार से आरजेडी का सूपड़ा साफ हो जाएगाः साधु यादव

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img