Sahebganj : गृहमंत्री अमित शाह ने आज साहेबगंज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास कर सकती है तो सिर्फ बीजेपी कर सकती है। बीजेपी की सरकार ने आदिवासीयों को जो मान सम्मान दिया है वह कांग्रेस की सरकार ने कभी नहीं दिया।
Sahebganj : संथाल में आदिवासियों की जनसंख्या 44 से घटकर 28 प्रतिशत रह गयी
आदिवासी समाज की एक बेटी आज राष्ट्रपति बनकर देश के सबसे उच्च पद पर बैठी है। बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है। इसके साथ ही कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत पीएम मोदी ने झारखंड की पावन भूमि से ही किया था।
ये भी पढ़ें- Ranchi : लाह उत्पादन की गुणवत्ता और मार्केटिंग में सुधार करने की जरुरत है-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
आगे उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि झारखंड में आज बांग्लादेशी घुसपैठिये बड़ी संख्या में भरे पड़े हैं। 2011 में आदिवासियों को संख्या 44 प्रतिशत थी अब 28 प्रतिशत हो गई है। बीजेपी की सरकार बनाओं हम घुसपैठियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। यदि इसबार बीजेपी की सरकार बनती है तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर उल्टा लटकाने का काम किया जाएगा।
शराब घोटाला करने वाली सरकार किसी का भला कर सकती है
आप ही बताईए शराब घोटाला करने वाली सरकार किसी का भला कर सकती है क्या। एक ओर भ्रष्टाचारी घुसपैठियो से षड़यंत्र कर चुनाव जीतने वाली जेएमएम की सरकार है तो दूसरी ओर आदिवासियों की रक्षा करने वाली घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालने वाली बीजेपी पार्टी है। आने वाले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनानी है और बांग्लादेशियों को भगाना है।
ये भी पढ़ें- Ranchi :100 सालों में किसान खेतीहर मजदूर बनने को मजबूर हो गए हैं-सीएम हेमंत सोरेन
मैं जेएमएम से पूछना चाहता हूं उनका बजट 30 हजार करोड़ था। 1लाख 30हजार करोड़ आदिवासी फंड में दिये हैं। 63 हजार गांवो को 50हजार करोड़ से संवारने का काम किया गया है। 10 करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज कराने का काम किया है। 5 साल मोदी रप भरोसा करे सड़़क अस्पतला डॉक्टर और तहसील को जोड़ने का काम करेंगे।
Highlights
















