पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में दो नाबालिग युवकों को छेड़खानी महंगा पड़ गया। युवती की शिकायत पर उसके परिजनों ने दोनों मनचलों को पकड़ लिया और फिर गांधी मैदान थाना के हवाले कर दिया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामला सोमवार की है जब गांधी मैदान में दो नाबालिग युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को छेड़ने के विचार से आई लव यू कह दिया। दोनों युवतियों की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और गांधी मैदान थाना लेकर पहुंच गए।
थाना में पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही गाँधी मैदान थानाध्यक्ष ने युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के घटनाओं को अंजाम देने वाले सावधान हो जाएं। अगर ऐसी कोई भी हरकत की तो फिर उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद दोनों नाबालिग को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- राज्य के Schools के विकास के लिए राशि आवंटित, अब एचएम कर सकेंगे…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
I Love You I Love You
I Love You