गोपालगंज: लोकसभा चुनाव चल रहा है, ऐसे में लोग अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। नामांकन के लिए भी प्रत्याशी अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं। लगभग सभी प्रत्याशी की कोशिश होती है कि उनके नामांकन में अधिक से अधिक भीड़ जुटे लेकिन गोपालगंज में एक प्रत्याशी बहुत अजीबोगरीब अंदाज में नामांकन करने पहुंचे। सत्येंद्र बैठा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गदहा पर बैठ कर नामांकन कराने पहुंचे।
नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सत्येंद्र बैठा ने बताया कि वे गदहा पर इसलिए बैठ कर नामांकन करने पहुंचे हैं कि आज के सभी नेता जनता को मुर्ख समझते हैं। जीतने के बाद जनता का हाल चाल भी पूछना मुनासिब नहीं समझते। उन्होंने कहा कि गोपालगंज की जनता के आशीर्वाद से जब वे जीत कर लोकसभा जायेंगे तो सबसे पहले वर्षों से बंद पड़े सासामुसा चीनी मिल चालू करेंगे। गोपालगंज में लॉ कॉलेज, आयुर्वेद अस्पताल, विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे। सारण बांध को पीसीसी करने समेत और भी विकास कार्य करेंगे ताकि गोपालगंज की जनता का विकास हो सके।
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
शांतिपूर्ण VOTING को लेकर मधेपुरा पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च
Weather Update Today : Bihar में गर्मी का कहर, राजधानी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
GOPALGANJ GOPALGANJ
GOPALGANJ GOPALGANJ
Highlights


