Salman Khan Firing Case : आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की खुदकुशी

Salman Khan Firing Case

Salman Khan Firing Case: बड़ी खबर मुंबई से है। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के सामने फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी ने खुदकुशी कर ली है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें अनुज थापन नामक एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्यहत्या कर ली है। उन पर मामले में हथियार सप्लाई कराने का आरोप है।

Salman Khan Firing Case:

बता दें कि दबंग खान सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने फायरिंग हुई थी। उस वक्त सलमान अपने उसी अपार्टमेंट में थे। वहीं घटना के बाद सलमान खान और उनके के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। बता दें कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी।

वहीं अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा था कि इस घटना को अंजाम देने की साजिश करीब एक महीने पहले रची गयी थी और यह साजिश राजस्थान में रची गई थी। इस कड़ी में शूटरों ने सलमान के पनवेल फार्म हाउस के पास एक कमरा किराये पर लिया था और उन पर नजर बनाए हुए थे।

22Scope News

Salman Khan Firing Case

Share with family and friends: