औरंगाबाद : हुनर को सलाम – औरंगाबाद की सीमा और उसकी महिला मंडली की जो इन दिनों गाय के गोबर से इको फ्रेंडली राखी बनाने में मशगूल है। अंबा के अक्षय धाम में राखी का निर्माण कर रहीं ये महिलाएं काफी खुश हैं। खुश हो भी तो क्यों नहीं, एक तो स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने का मौका जो इन्हें मिला है ऊपर से घर बैठे साफ-सुथरा रोजगार भी इन्हें मिल गया है। इससे इन्हें अच्छी खासी आमदनी हो जा रही है जिससे ये महिलाएं आर्थिक रूप से सबल भी बन रही हैं।
हुनर को सलाम
वहीं प्रशिक्षित कर इन महिलाओं को हुनरमंद बनाने वालीं सीमा बताती हैं कि विशुद्ध देसी नस्ल के गायों के गोबर से तैयार किए जाने वाला यह राखी सेहत और पर्यावरण के लिए बेहतर तो है। साथ ही आकर्षक और इस इलाके के लिए नई चीज होने की वजह से बाजार में इसकी डिमांड भी काफी हो रही है। हालांकि सीमा और उसकी टोली राखी के अलावा गोबर का रेडिएशन चीप, चटाई और देवी-देवताओं की मूर्तियां आदि भी बनाती हैं। मगर राखी से इन्हें काफी उम्मीदें हैं। यही वजह है कि इसके मार्केटिंग की एक स्ट्रेटजी भी इन्होंने तैयार की है जिससे इन्हें काफी फायदा होनें की आस है।
https://22scope.com/a-goat-gave-birth-to-a-wonderful-child-in-gods-leela-aurangabad/
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Highlights















