Samastipur MP ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बाहर था जलजमाव तो अंदर…

Samastipur MP

अस्पताल के बाहर था जलजमाव तो अंदर गंदगी का अंबार। डॉक्टर भी मिले गायब

समस्तीपुर: समस्तीपुर की नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी ने सोमवार की शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था एवं वार्डों में गंदगी व अस्पताल में जल जमाव की स्थिति पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। पूरे अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी एवं पीकू वार्ड में ही डॉक्टर मिले। जबकि एसएनसीयू में कोई डॉक्टर नहीं थे। निरीक्षण के बाद सांसद शांभवी ने मीडिया को बताया की अस्पताल की स्थिति काफी बदतर हैं। यहां इतनी गंदगी है कि मरीज संक्रमण से बीमार हो जाएगा।

अस्पताल परिसर में जल जमाव है। पूरे अस्पताल में मात्र दो डॉक्टर ऑन ड्यूटी मिले। रोस्टर के अनुसार कोई डॉक्टर अपने वार्ड में नहीं मिले। एसएनसीयू में भी डॉक्टर नहीं थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पटना में रहती हूं तो बार-बार केवल सदर अस्पताल की ही शिकायत मिलती है। अस्पताल में मौके पर ना डीएस मिले ना सीएस, हालांकि बाद में डीएस डॉ गिरीश अस्पताल पहुंचे, जिन्हें पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है।

सांसद ने कहा कि सदर अस्पताल में बेसिक मेंटेनेंस भी नहीं है, सभी से जवाब पूछा जाएगा। साथ ही डीएम के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में भी इस मुद्दे को को उठाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सांसद ने कई मरीजों से भी बातचीत की। उनकी परेशानी सुनने के बाद डॉक्टर को निर्देश भी दिए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- मंत्री प्रेम कुमार ने Nawada में 75वां वन महोत्सव 2024 हरित रथ का किया शुभारंभ…

Samastipur MP Samastipur MP Samastipur MP

Samastipur MP

Share with family and friends: