22Scope News

Sambalpur Manappuram Finance से 30 किलो सोना लूट: हटिया स्टेशन पर एक आरोपी गिरफ्तार - 22Scope News

Sambalpur Manappuram Finance से 30 किलो सोना लूट: हटिया स्टेशन पर एक आरोपी गिरफ्तार

Sambalpur Manappuram Finance से 30 किलो सोना लूट: हटिया स्टेशन पर एक आरोपी गिरफ्तार

रांची: Sambalpur Manappuram Finance – ओडिशा के संबलपुर में मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा में 30 किलो सोना और चार लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे मौर्य एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक आरोपी अजय पासवान को झारखंड के रांची स्थित हटिया रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी अजय पासवान बिहार के हाजीपुर का निवासी है। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह लूटकांड में शामिल था। हालांकि, लूट का कोई सामान उसके पास से बरामद नहीं हुआ। आरोपी को हटिया जीआरपी ने संबलपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस टीम आरोपी को लेकर संबलपुर रवाना हो गई है।

Sambalpur Manappuram Finance :

तीन जनवरी को पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अजय पासवान की पहचान की। मौर्य एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिलने पर हटिया जीआरपी ने रांची पुलिस की टीम के सहयोग से आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।

Sambalpur Manappuram Finance :

पुलिस को शक है कि गिरफ्तार आरोपी का संबंध शातिर चंदन सोनार गिरोह से हो सकता है। इस पहलू पर भी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने शुक्रवार को संबलपुर की शाखा में हथियार के बल पर लॉकर की चाबियां और पासवर्ड हासिल कर सोने के गहने और नकदी लूट ली थी। डकैती के दौरान अपराधी हेलमेट और मास्क पहने हुए थे और घटना के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

Share with family and friends: