गुमलाः लोहरदगा लोकसभा के लिए उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरने में लगे हुए हैं वहीं आज भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव नॉमिनेशन करने वाले हैं। नॉमिनेशन करने से पहले उन्होंने गुमला के दर्शनीय तीर्थ स्थल बाबा भोलेनाथ की पूजा की।
उसके बाद उन्होंने गुमला स्थित सरना धर्मावलंबियों के पवित्र स्थल सिरासीता में जाकर माथा टेका। इसके बाद नोमिनेशन के लिए गुमला वापस लौटे।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित कई दिग्गज होंगे शरीक। करौंदी में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। तत्पश्चात विशाल जुलूस निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे।