पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर पलटवार किया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अशुभ बता रहे हैं। परंतु नरेंद्र मोदी इंडिया गठबंधन के लिए अशुभ है। इसलिए लालू प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के फाइनल मैच देखने जाने पर कथित टिप्पणी की है। सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है। यदि देश को और आगे बढ़ाना है तो नरेंद्र मोदी को फिर से आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री बनाना होगा।
कुमार गौतम की रिपोर्ट