Mukesh Sahani के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने दरभंगा पहुंचे सम्राट चौधरी, कहा…

Mukesh Sahani

सम्राट चौधरी ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर जताया दुःख, कहा ‘दुख के समय परिवार के है साथ’

दरभंगा: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और जीवेश मिश्रा मौजूद रहे। सम्राट चौधरी ने मुकेश सहनी से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए।

सम्राट चौधरी हवाई मार्ग से 3 बजकर 29 मिनट पर दरभंगा पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर करीब 20 मिनट रहने के बाद पटना के लिए रवाना हो गए। सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। वहीं मुकेश सहनी के घर से निकलने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

बताते चले कि विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या 15 जुलाई की देर रात तेजधार हथियार से अपराधियों ने कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्या कांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर खुलासा किया था कि पैसे के लेनदेन की वजह से जीतन सहनी की निर्मम हत्या हुई है। वही इस कांड में पुलिस ने अब तक पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Patna Science College में फोटो प्रदर्शनी के जरिए दिखाई गई कारगिल विजय की कहानी

दरभंगा से वरुण कुमार की रिपोर्ट

Mukesh Sahani Mukesh Sahani Mukesh Sahani

Mukesh Sahani

Share with family and friends: