सम्राट चौधरी का लालू यादव पर तंज, कहा- नहीं जीत सकते एक मुखिया का चुनाव

पटना : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि लालू यादव इन दिनों अपने पैतृक गांव फुलवरिया गए हुए हैं जहां पर लोगों से मिल रहे हैं। साथ ही साथ वह केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहें है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव एक मुखिया का चुनाव भी जीत नहीं सकते हैं तो उनका बयान का छोड़ ही दीजिए, हवा हवाई बात करते हैं।

लालू यादव का कहना है कि 2024 में भाजपा को केंद्र से उखाड़ फेकेंगे। जिसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन पूरी तरीके से खत्म हो गया है। नीतीश कुमार ने कहा था कि कम्युनलिज्म और करप्शन से काम्प्रमाइज नहीं करेंगे। वह आज समझौता कर कर बैठे हुए हैं।

https://22scope.com/cm-nitish-samrat-chowdhary-has-lost-his-mental-balance/

विवेक रंजन की रिपोर्ट

.

Share with family and friends: