पटना : बिहार के डिप्टी सीएम व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अभी थोड़ी देर पहले गुजरात से पटना पहुंच गए हैं। उन्होंन पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। सम्राट ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर करारा तंज कसा। जब मीडिया ने उनसे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सेकेंड फेज बिहार की यात्रा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लालू परिवार के किसी भी सदस्य से बिहार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। तेजस्वी यादव कितनी भी यात्रा कर लें उससे उनका कुछ होने वाला नहीं है। 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें लोकसभा चुनाव की तरह जवाब देगी। सम्राट ने कहा कि लालू यादव गुंडों और अपराधियों के प्रतीक हैं। साथ ही साथ भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं। लालू यादव का परिचय ही बिहार में अपराधीकरण का है।
यह भी पढ़े : सम्राट के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग के पिछले दरवाजे को किया जा रहा है बंद
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट