Sanchar Saathi App: जहां एक तरफ DoT सभी मोबाइल निर्माता कंपनियों को संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने का डेडलाइन दे रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की सरकार संचार साथी ऐप को गलत बताने में लगी हुई है. विपक्ष का कहना है कि सरकार इस ऐप के माध्यम से जासूसी करना चाहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार का कहना है कि यह ऐप सभी के लिए जरूरी है. देश में तेजी से पांव पसार रही साइबर अपराधियों की टीम के लिए यह ऐप चोट में नमक की तरह काम करेगी. यह ऐप आपके लिए साइबर सुरक्षा की तरह काम करेगा.
Sanchar Saathi APP: सामने आया ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट
पक्ष और विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ट्वीट सामने आया है. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘देश के हर नागरिक की डिजिटल सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ‘संचार साथी’ ऐप का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी निजता की रक्षा कर सके और ऑनलाइन ठगी से सुरक्षित रह सके.
यह एक पूरी तरह स्वैच्छिक और लोकतांत्रिक व्यवस्था है-यूजर चाहें तो ऐप को सक्रिय कर इसके लाभ ले सकते हैं, और न चाहें तो, वे किसी भी समय इसे अपने फोन से आसानी से डिलीट कर सकते हैं. यह पहल प्रोटेक्शन, पारदर्शिता और कस्टमर-फर्स्ट दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’
Sanchar Saathi App: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने संचार साथी को बताया स्नूपिंग ऐप
संचार साथी ऐप का विरोध करते हुए कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने इसे एक स्नूपिंग ऐप बताया है. उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से सरकार नागरिकों की प्राइवेसी का हनन करना चाहती है. उन्होंने इस ऐप का विरोध करते हुए सरकार को भी घेरा और कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है. वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने सरकार पर रूस और नॉर्थ कोरिया जैसे काम करने का आरोप लगाया.
Highlights
