बीच सड़क पर धंस गया बालू लदा हाइवा, यातायात घंटों रहा बाधित

पटना सिटी : पटना सिटी से एक खबर है। पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह पथ में अचानक बालू लदा हाइवा बीच सड़क में धंस गया। स्मार्ट सिटी पटना की पोल खुल गयी। पटना सिटी में यातायात घंटों बाधित रहा। आम लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा। मौके पर पुलिस पहुंचकर यातायाता को बहाल कराया।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट