Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

गर्मियों में स्किन की इन 5 परेशानियों को कम करेगा चंदन का लेप

गर्मियों में लोगों के स्किन की समस्याएं कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती हैं. दरअसल, इस मौसम में धूल, धूप और पसीने के कारण स्किन पर ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है और जिससे एक्ने, रैशज और पिग्मेंटशन होने लगता है। इन स्थितियों में जरूरी ये है कि आप अपनी स्किन का खास ख्याल रखें और गर्मियों में स्किन के लिए फायदेमंद चीजों का इस्तेमाल करें. जैसे कि चंदन। चंदन आयुर्वेद में कई स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसका सबसे बड़ा गुण ये है कि ये गर्मियों में स्किन को ठंडा रखता है और इनकी दूसरी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. साथ बही इसका एंटीमाइक्रोबिल और एंटीबैक्टीरिल गुण अन्य समस्याओं से बचाव में भी मदद करता है. गर्मियों में आप चंदन से लेप बना कर इसे अपने चेहरे पर रेगुलर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपकी स्किन को कई फायदे होते हैं.

 

पिंपल्स और एक्ने का राम चेहरे पर चंदन लगाने के फायदे-Sandalwood benefits

  1. त्वचा की चमक बढ़ाता है

चंदन शुष्क त्वचा, क्रैकिंग, फ्लेकिंग और झुर्री जैसी त्वचा की स्थिति को ठीक करने में सहायता करता है. आयुर्वेद के अनुसार ये पित्त दोषों के असंतुलन को कम करता है जिसकी वजह से त्वचा पर मुंहासे, ब्लैकहेड्स, लालिमा और त्वचा में जलन होने लगती है.

 चंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो पिंपल्स और मुंहासों और इनके के कारण होने वाली सूजन को कम करने में भी मदद करता है। दरअसल, चेहरे पर चंदन लगाने से ये पिंपल्स को होने से रोकता है और अगर आपके चेहरे पर एक्ने है भी तो इसे फैलने से रोकता है.  इसका एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन के बैक्टीरिया को रोकता है और त्वचा की समस्याओं को कम करता है.  इसके लिए एक आप एक्ने होने पर चंदन में कपूर और हल्दी मिला कर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

3. ब्लैकहैड्स हटाने में मददगार

एक चम्मच चंदन के पाउडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल और दो चम्मच दही को मिलाकर एक महीन पेस्ट बनाएं और त्वचा के प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक रहने दें और पानी से अच्छी तरह धो लें। ये तरीका स्किन से ब्लैकहैड्स कम करने में मददगार है।

5. टैनिंग कम करता है

त्वचा की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए चंदन का लेप एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आप आप चंदन, शहद, नींबू के रस और दही के साथ पेस्ट बना सकते हैं और इसे अपने चेहरे पर लगा लगा सकते हैं। ये टैनिंग को कम करने में मदद करेगा और स्किन में अंदर से निखार लाने के साथ त्वचा की ताजगी बढ़ाने में मदद करेगा.

4. त्वचा को घमौरियों से बचा सकता है

त्वचा पर चंदन का सुखदायक और शांत प्रभाव गर्मी में होने वाली घमौरियों से बचा सकता है। ये स्किन को अंदर से ठंडा करता है घमौरियों को होने से रोकता है। इसके अलावा चंदन घाव और निशान को भी कम करता है और त्वचा को नरम करता है। इसके लिए आप चंदन का लेप तैयार करके अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe