सानिया मिर्जा ने टेनिस को कहा अलविदा, लिखा भावुक पोस्ट

ऑस्ट्रेलियाई ओपन होगा अंतिम मैच

टेनिस करियर में ग्रैंडस्लैम के सिंगल में नहीं जीत सकी कभी कोई खिताब

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अधिकारिक तौर पर प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर एलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए बताया कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद अपने बेटे के साथ अधिक वक्त बिताना चाहेंगी.

उन्होंने आगे लिखा कि 30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की लड़की कोर्ट पर पहली बार गई, अपनी मां के साथ गई और कोच ने बताया कि टेनिस कैसे खेलते हैं. सानिया मिर्जा आगे लिखती हैं कि मुझे लगा था कि टेनिस सीखने के लिए मैं बहुत छोटी हूं. मेरे सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र में शुरू हुई.

सानिया मिर्जा का कैसा रहा करियर

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने डबल में 3 बार चैंपियन रह चुकी हैं. इस भारतीय दिग्गज ने विमेंस डबल में 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का टाइटल अपने नाम किया था. इसके अलावा विमेंस डबल में सानिया मिर्जा ने 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था. हालांकि, सानिया मिर्जा अपने टेनिस करियर में ग्रैंडस्लैम के सिंगल में कभी कोई खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन सिंगल के अलावा डबल और मिक्स डबल में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन खिताब जीत चुकी हैं.

22Scope News

सानिया मिर्जा दुबई में खेलेंगी आखिरी टूर्नामेंट

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिक्स्ड डबल जीता. इसके बाद साल 2012 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल अपने नाम किया. जबकि साल 2014 में यूएस ओपन का टाइटल जीतने में कामयाब रही. दरअसल, पिछले दिनों सानिया मिर्जा ने साफ कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा.

साथ ही भारतीय दिग्गज ने बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद वह दुबई में होने वाली टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, ये उनका टेनिस का आखिरी टूर्नामेंट होगा. दुबई में होने वाली टेनिस चैंपियनशिप के बाद सानिया मिर्जा टेनिस को अलविदा कह देंगी.

Share with family and friends: