रांची: वर्ष 2014 में हुए चाईबासा जेल ब्रेक कांड का मुख्य आरोपी माने जाने वाला भाकपा माओवादी संगठन का नक्सली संजय गंझू (करीब 52 वर्ष) की इलाज के दौरान गुरुवार को रिम्स में मौत हो गयी.
पिछले 10 दिनों से वह रिम्स में भर्ती था. वह लातेहार के बालूमाथ थाना अंतर्गत बेसरा गांव का निवासी था. माओवादी संगठन में वह विस्फोटक तैयार करने व खराब हथियार को दुरुस्त करने में माहिर था. इस वजह से वह संजय टेक्निकल के
नाम से भी जाना जाता था. चाईबासा जेल ब्रेक के बाद 11 दिसंबर 2014 को सिमडेगा के देवसार जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान संजय गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
उस समय झारखंड सरकार ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था. जेल प्रशासन के मुताबिक रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रहते हुए वह लंबे समय से बीमार था.
इससे पूर्व भी बीमारी की वजह से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. जेल प्रशासन के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद संजय गंझू का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.