SANJAY JAISWAL ने पूछा सवाल, क्या तेजस्वी अपने माता पिता के कार्यकाल को लेकर शर्मिंदा हैं?

SANJAY JAISWAL

पटना:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर बिहार में सियासत चरम पर है। इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का मसीहा बताया। संजय जायसवाल ने कहा कि जो लोग सनातन और ईश्वर का अपमान करते हैं वे लोग सिर्फ बकवास बयान देते हैं। हर गरीब आज प्रधानमंत्री मोदी को अपने परिवार का हिस्सा मानता है।

चरण वंदन की आदत ममता बनर्जी को रही है इसलिए वे बेकार के बयान दे रही हैं। वहीं तेजस्वी यादव के एक बयान पर संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि वे चार खुद चार जून के बाद भारत में रहेंगे या सिंगापूर, इटली छुट्टी मनाने जायेंगे इस बात की चिंता वे करें। हां ये सच है कि चार जून के बाद उन्हें अस्पताल की जरूरत पड़ेगी। वहीं योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरा पर तेजस्वी के तंज पर संजय जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से अपहर्ताओं और हत्यारों का सहयोग राजद करती रही है।

मुख्यमंत्री आवास का हॉटलाइन अपहर्ताओं के पैसे मांगने का काम करता था वैसे लोगों के लिए योगी सच में बर्दास्त के लायक नहीं हो सकते हैं। संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद अपने पिता की दया पर हैं जिसका खुद अपना आधार नहीं है। वे अपनी उपलब्धि क्यों नहीं बताते हैं। 15 वर्ष तक उनके मां बाप मुख्यमंत्री रहे हैं आज तक मैंने नहीं सुना कि 1990 से 2005 तक में उनके माता पिता ने क्या किया।

तेजस्वी यादव को अपने माता पिता के कार्यकाल को लेकर सार्वजनिक रूप से कहना चाहिए कि वे बहुत ही अधिक शर्मिंदा हैं। मैं क्षमा मांगता हूँ और मेरे माता पिता के गुनाहों के लिए बिहार की जनता माफ़ करें। लालू राज में बिहार में अंग्रेज के राज से भी अधिक अत्याचार हुआ था और वह दौर बिहार ही नहीं देश के लिए सबसे काला अध्याय है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATLIPUTRA LOKSABHA: कौन जीतेगा लोगों का भरोसा, रामकृपाल या मीसा

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

SANJAY JAISWAL SANJAY JAISWAL SANJAY JAISWAL

SANJAY JAISWAL

Share with family and friends: