Thursday, July 3, 2025

Related Posts

संजय झा का राजद पर हमला, कहा- 10 साल सरकार में थे तो क्यों नहीं करवाए जनगणना

पटना : जाति जनगणना पर क्रेडिट लेने की होड़ मची हुइ है। इसको लेकर राजद का यह कहना कि हमारा एजेंडा है।इसे लेकर सरकार आगे बढ़ी थी। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पटना एयरपोर्ट पर राजद पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब सरकार में 10 साल थे तो क्यों नहीं करवाए। 15 साल बिहार में थे, सेंसस क्यों नहीं करवाए। सीएम नीतीश कुमार ने कास्ट सेंसेक्स बिहार में इनीशिएट किया। नीतीश की कास्ट सेंसेज करवाया। उसके रिपोर्ट को पब्लिश किया। नीतीश ने उस पर जो जरूरी एक्शन था वो लिया।

संजय झा का राजद पर हमला, कहा- 10 साल सरकार में थे तो क्यों नहीं करवाए जनगणना

संजय झा ने का- जो किया PM मोदी ने किया

वहीं संजय झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के मुंबई के मीटिंग में जब नीतीश कुमार ने कहा था कि इसको अपने एजेंडा में डालिए कांग्रेस और राजद वर्कआउट कर गई। जो किया है पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। यह अच्छी बात है कि सरकार जो करें वह क्रेडिट भी हड़पने की कोशिश विपक्ष करे। आपको जब मौका मिला तो अपने तो नहीं किया। दूसरी सरकार करता है उसमें भी घुसकर क्रेडिट हड़पने का काम कर रहे हैं। लोग जानते है अपने परिवार के अलावा उन्हें नहीं दिखता है। उन्होंने कभी किसी समाज या गरीब का भला नहीं किया है।

यह भी पढ़े : मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार, मंत्री ने लिया जायजा, सीएम करेंगे उद्घाटन

यह भी देखें :

रंजीत कुमार की रिपोर्ट