मधेपुरा : लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। साझी विरासत बचाओ आंदोलन में शरद यादव की सारथी रहे युवा समाजवादी नेता इंजीनियर संतोष यादव ने राजद को छोड़कर मधेपुरा में जदयू का दामन थाम लिया है। इसको लेकर इंजीनियर संतोष यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एनडीए की ओर से जदयू कोटे के प्रत्याशी ने वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव के नामांकन सभा में बिहार सरकार की ऊर्जा मंत्री प्रोफेसर विजेंद्र यादव के द्वारा जदयू की सदस्यता लिए हैं। मेरे साथ ही कई और राजद के नेता भी जदयू में शामिल हो गए हैं।
इंजीनियर संतोष यादव ने कहा कि राजद को परिवारवाद की पार्टी बताते हुए समाजवाद का ढोंग रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल अर्थ तंत्र की मंडी हो गई है वहां समाजवाद के नाम पर सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास की ओर अग्रसर है। आज के समय में असल समाजवादी नेता नीतीश कुमार हैं और उनके सामाजिक विचारधारा से प्रेरित होकर हमने जनता दल यूनाइटेड का के साथ चलने का मन बनाया। आज उत्तर बिहार के विश्वकर्मा कहे जाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रोफेसर विजेंद्र प्रसाद यादव के हाथों सदस्यता ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ है। आने वाले चुनाव में हम सभी मिलकर एनडीए को मजबूत करेंगे। बिहार से 40 की 40 सीट जीतकर बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे।
यह भी पढ़े : JDU के उम्मीदवार दिलेश्वर कामत आज करेंगे नामांकन, जुटेंगे NDA के तमाम दिग्गज
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
रमण कुमार की रिपोर्ट