Saraikela Murder : सरायकेला थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक भाई ने अपने ही सौतेले भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान लक्ष्मण हेंब्रम के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Breaking : ‘बेटी बचाओ’ से ‘बेटी जलाओ’ बनी बीजेपी, झामुमो का केंद्र पर करारा हमला…
ये भी पढ़ें- Bokaro : मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी, AK-47 राइफल सहित गोला बारुद बरामद…
Saraikela Murder : खेत देखने गया था लक्ष्मण, पीछे से किया वार
मिली जानकारी के मुताबिक घटना उस समय घटी जब लक्ष्मण हेंब्रम रंगपुर गांव के पास अपने खेत में चल रहे ट्रैक्टर को देखने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके सौतेले भाई मनोज हेंब्रम ने अचानक उन पर हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मनोज ने लक्ष्मण को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें- Breaking : मंईयां सम्मान योजना को लेकर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर खड़े किए सवाल…

ये भी पढ़ें- Bokaro : मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी, AK-47 राइफल सहित गोला बारुद बरामद…
लंबे समय से चल रहा संपत्ति विवाद
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो चुका है कि हत्या आपसी रंजिश और पारिवारिक विवाद के कारण की गई है।
ये भी पढ़ें- Garhwa : पुलिस और सीओ को ही दे डाली धमकी, तीन शातिर हथियार सहित गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Dhanbad : ‘लव जिहाद’ का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार, युवती को बहला-फुसलाकर कराया धर्मांतरण फिर…
लक्ष्मण और मनोज के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद ने हिंसक रूप लेकर यह दुखद अंत कर डाला। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
Highlights