Saraikela Crime : सरायकेला-खरसांवा के चांडिल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक सनकी शख्स ने अपनी ही पत्नी और बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। मामला चौका थाना क्षेत्र के कुरली गांव का बताया जा रहा है। मामले की सूचना के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच चुकी है।
Highlights
ये भी पढ़ें-Ranchi : जहर देकर मारा गया है मेरे बेटे को, पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी दर्ज…
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृत महिला का नाम मधुमिता महतो है वहीं फरार आरोपी पति की नाम अशोक महतो बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मधुमिता रात में अपने ससुर को खाना देने के बाद घर के ऊपर वाले कमरे में पति के लिए खाना लेकर चली गई।
Saraikela Crime : खाना खाने के दौरान हुई थी बहस
ऊपर में खाना खाने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद गुस्से में आकर अशोक महतो ने अपनी पत्नी और दो साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि अशोक और मधुमिता की शादी 2021 में हुई थी।
ये भी पढ़ें– Giridih में प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद एक समुदाय भड़का, भारी पुलिस बल तैनात…
शादी से पहले और बाद में भी अशोक शेयर मार्केट में पैसा लगाता था। इसको लेकर हमेशा दोनों पति पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था। अंदाजा जताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर पति ने पत्नी और बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।