Sunday, August 10, 2025

Related Posts

Sarath: बस खलासी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

Sarath: जय मां भवानी यात्री बस के खलासी सारठ रानीगंज गांव निवासी रंजीत महतो की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजन राजेश यादव राजेश ने बताया कि मृतक जय मां भवानी यात्री बस में खलासी का काम करता था। बस सारठ से पश्चिम बंगाल आसनसोल तक चलती है।

Sarath: खलासी रंजीत महतो की संदिग्ध मौत

उन्होंने बताया कि गत दिन संध्या करीब 6 बजे बस स्टॉप द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई कि खलासी रंजीत महतो गाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसे इलाज के लिए सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Sarath: परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

मौत की खबर सुनते ही बस स्टाफ फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अपना घर लाया और सारठ देवघर मुख्य पथ भारत पेट्रोल पंप के समीप शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम करने की स्थिति में ग्रामीण लोग उपस्थित हो गए। इसकी खबर सुनते ही सारठ मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार राव घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा बूझकर जाम को हटवाया।

कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe