Sariya News: सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह मोड़ के समीप स्थित उमा पॉलीक्लिनिक में एक महिला का इलाज के दौरान आज (8 जनवरी) मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने महिला के मौत का जिम्मेदार चिकित्सक को बताया है. वहीं घटना के बाद परिजनों ने महिला के शव को क्लीनिक के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया. महिला की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के चौबे निवासी पूरन महतो की पत्नी अंजनी देवी (55 वर्ष ) के रूप में हुई है.
बता दें, परिजनों ने घटना के सरिया के बगोडीह में रांची-दुमका मुख्य मार्ग को जाम करते हुए जमकर हंगामा किया है. हंगामा की जानकारी मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
मृतक के बेटे ने दी ये जानकारी
घटना के बाबत मृतक महिला अंजनी देवी के पुत्र मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब थी. उन्हें हल्का बुखार था जिसके बाद इलाज के लिए उमा पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मां की मृत्यु हो गई.
Chaibasa News: PCCF परितोष उपाध्याय पहुंचे चाईबासा, हाथी प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
डॉ. सोनू कुमार ने दी ये कहा
वहीं इस मामले में डॉ. सोनू कुमार ने अपनी जानकारी साझा करते हुए कहा कि पिछले साल 27 दिसंबर को मृतक को चेकअप के लिए उमा पॉलीक्लिनिक में लाया गया था. जहां मैंने मरीज को ओपीडी बेसिस के तहत इलाज किया. इस दौरान मरीज ठीक था. जिसके बाद मरीज के परिवार वाले उन्हें घर ले गए. वहीं दूसरे दिन मरीज को दुबारा से यहां लाया गया और कहा गया कि इनकी तबीयत वापस से बिगड़ रही है. मैंने सलाह दिया कि उन्हें वापस से वही दवा दे दी जाए. उन्होंने मेरी बात को मानते हुए महिला को उमा पॉलीक्लिनिक में ही दावा दिया और वापस से ठीक लगने पर अपने साथ घर ले गए.
28 के बाद वह वापस महिला को लेकर 2 जनवरी को हमारे पास आते हैं और कहते हैं कि उसका बुखार ठीक नहीं हो रहा है. मैंने उन्हें बुखार की दवा दी. जिसके बाद महिला की तबीयत में सुधार हो जाता है और वह अपने घर वापस चली जाती है. उसके बाद आज अचानक 10 दिनों के बाद मरीज की मौत हो जाती है तब ले के आते है और कहते हैं कि उनकी मौत का जिम्मेदार मैं हूं.
सरिया से राज रवानी की रिपोर्ट…
Highlights

