Sariya News: भारतीय जनता पार्टी के सरिया प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को रेलवे फाटक के नजदीक गुलाब कोठी से सरिया बाजार भ्रमण करते हुये सरिया प्रखण्ड तक लाठी जुलूस निकाल कर एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रखंड मंडल अध्यक्ष मनीष मंडल ने कहा की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अटल चौक केशवारी में रातों-रात गैर संवैधानिक तरीके से सरिया अनुमंडल के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और सरिया निकम्मी प्रशासन के द्वारा जनता के सहयोग के द्वारा अटल जी की मूर्ति को स्थापित करने के लिए गोलंबर का निर्माण किया गया था.
उसे बीते 25 तारीख की रात को तोड़ के फेक दिया गया था, इसी को लेकर लगातार केशवारी में प्रतिवाद मार्च, सरिया में मशाल जुलूस और आज आक्रोश पूर्ण लाठी मार्च निकाला गया है और यदि प्रशासन खुद से गोलंबर का निर्माण नहीं करती है. तो आने वाले दिनों में जिला भर बल्कि पूरे राज्य में विरोध मार्च निकलेगा.
Sariya News: भाजपा नेता आशीष गुप्ता बोर्डर ने ये कहा
वहीं भाजपा नेता आशीष गुप्ता बोर्डर ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश का गौरव रहे और आज सरिया एसडीएम ने उनका जन्म तिथि मनाने से दुस्साहस किया है. जिसका निंदा करते हुए चेतावनी देते हैं कि इसका परिणाम भुगतना होगा कहा कि जिस गोलंबर में भाजपाइयों को जाने से रोका की यह जमीन विवादित है, यहां धारा 163 लागू है.
उसी गोलंबर को एसडीएम ने रात के अंधेरे में तोड़ा है, क्या उसके लिए लौ एंड ऑर्डर उल्लंघन का मामला नहीं है. एसडीएम बताए कि आखिर वो किस राजनीतिक दबाव पर तोड़ा है उसे जवाब देना होगा ये आंदोलन भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ है जो आगे भी जारी रहेगा.
सरिया से राज रवानी की रिपोर्ट…
Highlights

