Sarkari Job: सरकारी बैंक नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 122 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Job: भर्ती विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 122 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, इनमें मैनेजर (Credit Analyst) के 63 पद, मैनेजर (Products – Digital Platforms) के 34 पद और डिप्टी मैनेजर (Products – Digital Platforms) के 25 पद शामिल हैं।
Sarkari Job: योग्यता और आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताओं में से कोई एक होनी चाहिए, जौसे- ग्रेजुएशन / एमबीए (Finance) / PGDBA / PGDBM / MMS (Finance), CA / CFA / ICWA, BE / B.Tech (Computer Science) साथ ही संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री।
आयु सीमा
- मैनेजर (Credit Analyst): 25 से 35 वर्ष
- मैनेजर (Products): 28 से 35 वर्ष
- डिप्टी मैनेजर: 25 से 32 वर्ष
विस्तृत जानकारी के लिए SBI द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना अनिवार्य है।
Sarkari Job: कैसे करें आवेदन
- SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर जाएं।
- “Careers” सेक्शन में जाकर “Current Openings” पर क्लिक करें।
- इच्छित पद पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन कर बाकी डिटेल भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
- अंतिम चरण में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Sarkari Job: आवेदन शुल्क
- जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग: 750 रुपये
- SC / ST / PWD वर्ग: कोई शुल्क नहीं
- फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।
Highlights



































