Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

Sarkari Naukri: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर आवेदन शुरू

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के तहत बंपर वैकेंसी निकाली है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2865 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri: कौन कर सकता है आवेदन?

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (10+2 प्रणाली) कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो। साथ ही NCVT या SCVT से ITI (आईटीआई) सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Sarkari Naukri: आयु सीमा

  • न्यूनतम: 15 वर्ष
  • अधिकतम: 24 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी)
  • आयु की गणना 20 अगस्त 2025 से की जाएगी।

Sarkari Naukri: कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in
    पर जाएं।
  • होमपेज पर Notification No. 01/2025 (Act Apprentices) के लिंक पर क्लिक करें।
  • New Registration पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद Login करें, फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

Sarkari Naukri: आवेदन शुल्क

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 141 रुपये
  • SC, ST, PH, महिला उम्मीदवार (सभी वर्ग): 41 रुपये

Sarkari Naukri: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं व आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) होगा। सफल उम्मीदवारों को संबंधित पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना (Official Notification) ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe