यूपी चुनाव में भाजपा के लिए सरदर्द बनेगी सर्वजन सनातन पार्टी : पंडित शीतला प्रसाद

धनबाद : कोयलांचल में सर्वजन सनातन पार्टी का एक बैठक की गई. पहले भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण की गई और झारखंड में पार्टी के संगठन विस्तार पर चर्चा की गई. सोमनाथ उपाध्याय को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शीतला प्रसाद पांडेय भी मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि यह ब्राह्मणों के द्वारा गठित एक पार्टी है जिसका चुनाव आयोग से रजिस्ट्रेशन भी हो गया है. आगामी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी.

सर्वजन सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी ने ब्राह्मणों के हित में कोई कार्य नहीं किया है. सभी ने ब्राह्मण को ठगने का काम किया है. इसलिए ब्राह्मणों के द्वारा एक पार्टी बनाई गई है. जिसमें ब्राह्मण के हितों का ध्यान रखा जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह सिर्फ ब्राह्मणों की पार्टी नहीं है इसमें सभी जाति धर्म के लोगों को जोड़ा जाएगा. सभी को पदाधिकारी भी बनाया जाएगा.

फिलहाल 403 सीटों में 67 रिजर्व सीट है. उन सभी रिजर्व सीटों को छोड़कर पार्टी सभी 336 सीटों पर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार देगी ताकि सरकार बनाने की स्थिति में रह सकें.

उन्होंने बताया कि पूरे देश भर में सर्वजन सनातन पार्टी का विस्तार किया जा रहा है. वर्तमान में यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड,बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों में पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी है. लेकिन यूपी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का सारा फोकस यूपी विधानसभा चुनाव पर है. उन्होंने बताया कि सभी पार्टी कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा सभी ने यूपी में ब्राह्मणों को ठगने का काम किया है.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *