41 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

सावित्रीबाई फुले योजना से बदलेगी बेटियों की किस्मत

Giridih-सावित्रीबाई फुले योजना- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका पंचायत सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनी कला,अकदोनी खुर्द और शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 और 10 के लिए झंडा मैदान स्थित विवाह भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया. मौके पर सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने कर्मियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 50% समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है. शेष 50% समस्या का समाधान शिविर खत्म होने के बाद किया जायेगा.

सावित्रीबाई फुले योजना के तहत 20 हजार का अनुदान

उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, इसका लाभ राज्य की स्कूली बेटियों को मिलेगा. इसके तहत आठवीं और नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपये की सहायता दी जायेगी. वहीं 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ने वालों को 5000 रुपये तथा इसके बाद 18-19 वर्ष की आयु पूरी होने पर 20 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान राज्य सरकार द्वारा उनके खाते में दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार खुद चलकर आपके द्वार तक आई है

आम जनता अधिक से अधिक इसका लाभ लें.

मौके पर वार्ड पार्षद रंजीत यादव, रॉकी सिंह,शाहनवाज अंसारी,

ब्रज मोहन तुरी,आनंद सिन्हा,राकेश रंजन,अभय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहें.

रिपोर्ट- मो. चांद

सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना

रिम्स का खिड़की काट फरार हुआ नक्सली

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles