गया: गया के मगध ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस बिहार के मेधावी छात्रों को चाणक्य छात्रवृति दे कर आगे की पढाई के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए इंस्टिट्यूट की तरफ से चाणक्य छात्रवृति परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल को किया जायेगा। परीक्षा में चयनित छात्रों को इंस्टिट्यूट की तरफ से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम, बी-फार्मा, डी-फार्मा जैसे कोर्स में नामांकन के लिए छात्रवृति दी जाएगी। इसके माध्यम से गरीब छात्रों को एक लाख रूपये तक की छात्रवृति दी जाएगी। Institute Institute Institute Institute
मामले की जानकारी देते हुए मगध ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन राजेश पांडेय ने एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि प्रतिष्ठित कॉलेजों में नामांकन हेतु यह छात्रवृति परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस छात्रवृति परीक्षा के माध्यम से छात्रों को अधिकतम 1 लाख रूपये तक की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। परीक्षा के लिए पंजीकरण का शुल्क भी रखा गया है जो कि 99 रूपये है।
यह भी पढ़ें – Bihar में लॉ एंड ऑर्डर हो चुका है डिसऑर्डर, तेजस्वी ने वक्फ कानून को लेकर भी…
उन्होंने बताया कि छात्रवृति परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की तिथि 1 अप्रैल से 13 मई तक है जबकि 16 मई को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा। 18 मई को परीक्षा ली जाएगी और परिणाम 21 मई को घोषित कर दी जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna पुलिस ने कुख्यात को दबोचा, विभिन्न थानों में दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक मामले
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट