Thursday, July 31, 2025

Related Posts

2 दिन पूर्व गायब हुआ स्कूली छात्र सकुशल बरामद, मकान मालिक का बेटा निकला अपहरणकर्ता

पटना : किरायेदार मकान मालिक पर क्या भरोसा कर सकते हैं जब मकान मालिक ही गलत हो। जी हां आपने सही सुना। किरायेदार मकान मालिक के भरोसे अपने घर तक छोड़ कर कहीं चले जाते हैं। लेकिन मकान मालिक ही गलत निकल जाए तो किरायेदार क्या कर सकते हैं। मकान मालिक तो एक तरह से किरायेदार अपना गार्जियन भी मानते हैं। ताजा खबर राजधानी पटना से है। पटना से दो दिन पूर्व गायब हुआ स्कूली छात्र को पटना पुलिस ने बरामद कर लिया है। छात्र का अपहरण कर लिया गया था। इसमें पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

आपको बता दें कि अपहरण का साजिश नाकाम हुआ। मकान मालिक का बेटा ही अपहरणकर्ता निकला। किरायेदार के बेटा का मकान मालिक का बेटा ही अपहरण किया हुआ था। मकान मालिक के बेटा अंजेस कुमार अमन और उसके दो दोस्त ने मिलकर किरायेदार के बेटा का किडनैप कर लिया था। मकान मालिक के बेटा सहित दो लोगों को पटना के राजीव नगर पुलिस ने धर दबोचा और बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों पूछताछ कर रही है। बरामद छात्र का नाम पीयूष बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े : ऑपरेशन मुस्कान : पटना पुलिस ने 145 लोगों के चेहरे पर लौटायी खुशी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe