Sunday, August 17, 2025

Related Posts

बिहार SIR पर SC की टिप्पणी, कहा- नाम वेबसाइट पर क्यों नहीं डाले जा रहे हैं?

नई दिल्ली : बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जारी विवाद पर सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी दलीलें रखीं। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि नाम वेबसाइट पर क्यों नहीं डाले जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि वेबसाइट पर कटे हुए नामों की सूची शेयर की जाए।

चुनाव आयोग ने SC में जिला स्तर पर मृत, पलायन कर चुके या स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं की सूची साझा करने पर सहमति जताई

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने दलीलों की शुरुआत करते हुए कोर्ट से कहा कि उसके पास कुछ निर्णय लेने के लिए पर्याप्त शक्ति है। इस दौरान चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में जिला स्तर पर मृत, पलायन कर चुके या स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं की सूची साझा करने पर सहमति जताई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से 19 अगस्त तक मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख मतदाताओं की पहचान का खुलासा करने को कहा। कोर्ट ने 22 अगस्त तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी।

यह भी देखें :

हम राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष में फंसे हुए हैं – चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि राजनीतिक नफरत के माहौल में काम करते हुए शायद ही कोई ऐसा निर्णय हो, जिस पर विवाद न हो। हम राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष में फंसे हुए हैं। अगर वे जीतते हैं तो ईवीएम अच्छी है। अगर वे हारते हैं तो ईवीएम खराब है। बिहार में एसआईआर पर चुनाव आयोग ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, बिहार में लगभग 6.5 करोड़ लोगों को एसआईआर के लिए कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़े : बिहार के बाद अब बंगाल में भी होगा SIR, चुनाव आयोग ने दिया आदेश

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe