कैमूर : मोहनियां एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को शहर के कई मिष्ठान दुकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी अभियान में उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के फूड ऑफिसर भी साथ में थे। एसडीएम पहुंचे बजरंग मिष्ठान दुकान पर तो उन्होंने देखा कि जहां मिठाई बन रही है वहां साफ सफाई में कमी पाई। फिर जो भी दुकान में मिठाई रखी गई थी उसका स्पायरी डेट नहीं था। इस पर एसडीएम ने मीडिया के लोगों को बताया कि शहर के किसी भी दुकान में मिठाई रखी गई है। वह किस तारीख को बना है और कब स्पायर होगा उसका डेट लिखा होना चाहिए।
अगर ऐसा नहीं है तो गलत है उस पर कार्रवाई होगी। आपलोग देखते हैं कि किसी भी खाने वाली चीज पर पैकिंग और स्पायरी का डेट लिखा होता है। जिस देखकर लोग खरीदते हैं। वैसे ही हर बनी मिठाई पर लिखा होना चाहिए। अभी कुछ दुकानों के मिठाई का सैंपल हमारे फूड ऑफिसर लिए हैं जिसकी जांच होगी। उसके बाद खराब पाई गई तो कार्रवाई होगी।
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट