Saturday, August 9, 2025

Related Posts

24 घंटे बाद भी युवक का नहीं चला पता, SDRF की टीम जुटी खोजबीन में…

कैमूर: कैमूर के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव के नाथ बाबा के पास गुरुवार को कैमूर रोहतास जिले को अलग करने वाली दुर्गावती नदी में बने छलका पुल को पार करने के दौरान एक युवक डूब गया,जिसका शुक्रवार को 22 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद देर शाम रामपुर सीओ ने एसडीआरएफ की टीम बुलाई है जिसके बाद पटना के बिहटा से 10 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम सबार दुर्गावती नदी पहुंची।

टीम डूबे युवक की खोजबीन में जुट गई है। एसडीआरएफ टीम के हवलदार फैयाज अहमद खान ने बताया कि पटना के बिहटा से 10 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम को आपदा से कैमूर जिला से सूचना मिलने के बाद यहां पहुंची है। जिसमें दो हवलदार, 6 सिपाही और दो गोताखोर शामिल है। घटनास्थल दुर्गावती नदी के किनारे सबार गांव के अलावा कई गांव के लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है। बता दें कि डूबा हुआ युवक सबार गांव के नथुनी शर्मा का लगभग 24 वर्षीय पुत्र कृष्णा शर्मा बताया जाता है, जिसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

यह भी पढ़ें – कैमूर में होटल मालिक के घर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, भाई को…

एसडीआरएफ टीम के पहुंचने पर रामपुर बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ कुमारी भी घटनास्थल दुर्गावती नदी पहुंची। घटनास्थल पर करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित पुलिस अधिकारी और जवान भी तैयार है। इस मौके पर सबार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विनय दुबे, सरपंच प्रतिनिधि फकरुद्दीन अंसारी, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार, वार्ड सदस्य अजय रजक, सरोज पासी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार में अपराध पर ऐसे लगेगा लगाम, DGP ने कहा दोषी पाए जाने पर…

कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe