गया : गया कॉलेज खेल परिसर में द्वितीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता लक्ष्य -2023 शुरू हो गया है। प्रतियोगिता सात अगस्त से नौ अगस्त तक चलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े ने तीर चला कर किया। खेल प्राधिकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 250 से ज्यादा बालक और बालिका दोनों वर्ग के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
प्रतिभागियों को नौ अगस्त की शाम 5:00 बजे पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मौके पर मुख्य अतिथि मगध प्रमंडल आयुक्त ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे लगन से कार्य करते रहें,पूरा ध्यान दें और बिहार का नाम ऊंचा करें।
आशीष कुमार की रिपोर्ट