तिरुवनंतपुरमः इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच आज तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत आज शाम 6ः30 बजे से होगी। भारत ने पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सिरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब भारत दूसरा मैच जीतकर सिरीज अपने नाम करना चाहेगा।
ये भी पढ़ें- कोयला चुनने के दौरान अचानक पत्थर खिसकने से महिला की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन
भारत का तिरुवनंतपुरम में अच्छा रहा है रिकॅार्ड
भारतीय टीम का तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रिकॅार्ड बहुत ही अच्छा रहा है। भारत ने यहां पर 3 मैच खेले हैं जिसमें से 2 मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच में हार। भारतीय टीम ने यहां पर आखिरी मैच 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी।
ये भी देखें- Pakur में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम में CM Hemant Soren करेंगे शिरकत
वैसे भी टीम इंडिया अभी शानदार फॅार्म में चल रही है। पहले मैच में टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी। कप्तान सूर्यकुमार शानदार फॅार्म में हैं। हालांकि टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। पहले मैच में सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। हालांकि टीम बहुत जल्द वापस लय पकड़ लेगी।
