Security Guard Murder : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुर्रामकला स्थित रामगढ़ कॉलेज के समीप बन रहे एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड शंकर महतो ने अपने ही साथी गार्ड सुनील सिंह की टांगी से हमला कर हत्या कर दी। एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की गहन जांच जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की। गांव में आक्रोश का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने इस घटना के लिए मालिकों को भी जिम्मेदार ठहराया है।
Security Guard Murder -आपसी विवाद बना वजह :
जानकारी के अनुसार दोनों के बीच दिन में किसी बात को लेकर कहासुनी और हाथापाई हुई थी। इस दौरान सुनील सिंह ने शंकर महतो की पिटाई कर दी और उसका मोबाइल तोड़ दिया। गुस्से में आए शंकर महतो ने शाम को शराब पी और रात करीब 3 बजे सोते हुए सुनील सिंह पर टांगी से कान और सिर पर वार कर हत्या कर दी।
Security Guard Murder – आरोपी खुद पहुंचा थाने :
हत्या के बाद आरोपी शंकर महतो खुद रामगढ़ थाना पहुंचा और पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और सब-इंस्पेक्टर सुमंत कुमार राय ने शव का पंचनामा किया। हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली गई है।
Highlights