Hazaribagh Loksabha Seat का पूरा लेखा-जोखा, देखें यहां…

Hazaribagh Loksabha

Hazaribagh Loksabha Seat – हजारीबाग के नगर निगम क्षेत्र में सबसे कम मत लोकसभा चुनाव में इस बार बढ़ा है. प्रतिशत की बात की जाए तो महज 53% लोग ही घर से बाहर निकले और मतदान किए. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि जिस क्षेत्र में सबसे अधिक साक्षरता दर है वहां के मतदाता अपना दायित्व का निर्वाहन करने में सबसे पीछे हैं. वहीं दुलमी से सबसे अधिक 76.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर पूरे लोकसभा क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है.

रामगढ़ विधानसभा के दूलमी में सर्वाधिक पड़े मत, सबसे बुरा नगर निगम का

पढ़े लिखे लोगों ने कम दिया मत, नगर निगम में मात्र 53.00 % मतदान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतों की गिनती 4 जून की सुबह बाजार समिति हजारीबाग में होगी. 20 मई को हजारीबाग लोकसभा के लिए हुए मतदान में ईवीएम से 12 लाख 34 हजार 605 मत पड़े. बैलेट पेपर से 14 हजार 168 लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया.

बरही में 61.45% वहीं बड़कागांव में 66.25% हुआ मतदान

विधानसभावार मतदान पर यदि नजर डाला जाए तो जारी आंकड़ों के अनुसार बरही विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 32 हजार 135 है, जिसमे से कुल 2 लाख 4 हजार 96 मत पड़े यानि कि 61.45% मतदान हुआ। वहीं बड़कागांव विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 86 हजार 615 है, इसमें से कुल 2 लाख 56 हजार 132 मत पड़े यानि कि 66.25% मतदान बड़कागांव विधानसभा में हुआ.

रामगढ़ में 68.37% मांडू में 61.23% व हजारीबाग सदर में 61.58% पड़ा मदतदान

रामगढ़ विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 56 हजार 120 है, जिसमें से कुल 2 लाख 43 हजार 479 मत पड़े यानि कि 68.37% हुआ तो वही मांडू विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 30 हजार 945 है, जिसमें से कुल 2 लाख 63 हजार 867 मत पड़े जो प्रतिशत में 61.23% है साथ ही हजारीबाग सदर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 33 हजार 559 है जिसमें से कुल 2 लाख 66 हजार 985 मत पड़े यानी 61.58% मतदान सदर विधानसभा में देखने को मिला।

17 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद

कुल मिलाकर हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 39 हजार 374 है. इसमें से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा कुल पड़े मतों की संख्या 12 लाख 34 हजार 605 है जो 63.66% है. 1234605 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर 17 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस संसदीय सीट से कौन बाजी मारता है और संसद तक पहुंचता है।

बरही विधानसभा में प्रखंडवार पड़े वोट का ब्योरा

प्रखंड ,  कुल बूथ , कुल वोट , वोट , प्रतिशत

चौपारण , 170 , 136711 , 81518 , 59.63

चन्दवारा , 53 , 43892 , 29209 , 66.55

पदमा , 54 , 45178 , 29006 , 64.20

बरही , 123 , 106354 , 332135 , 63.42

कुल , 400 , 332135 , 207184 , 62.37

रामगढ़ विधानसभा में प्रखंडवार पड़े वोट

प्रखंड , कुल बूथ , कुल वोट , वोट , प्रतिशत

रामगढ़ कैट , 71 , 75887 , 46296 , 61.01

रामगढ़ ग्रामीण , 46 , 46372, 33600 , 72.46

दुलमी , 64 , 54427 , 41471 , 76.20

चितरपुर , 68 , 55811 , 37486 , 66.17

गोला , 153 , 123623 , 90568 , 73.26

कुल , 402 , 356120 , 249421 , 70.03

हजारीबाग सदर विधानसभा में प्रखंडवार पड़े वोट

प्रखंड , कुल बूथ , कुल वोट , वोट , प्रतिशत

कटकमसांडी , 118 , 97932 , 61415 , 62.71

कटकमदाग , 69 , 59900 , 41153 , 68.70

नगर निगम , 191 , 183241 ,97130 , 53.00

सदर प्रखंड , 77 , 67890 , 43796 , 64.51

दारू , 31 , 24596 , 17091 , 69.48

कुल , 486 , 433559 , 260586 , 60.10

बड़कागांव विधानसभा में प्रखंडवार पड़े वोट

प्रखंड , कुल बूथ , कुल वोट , वोट , प्रतिशत

केरेडारी , 108 , 86864 , 61260 , 70.53

बड़कागांव , 127 , 110144 , 75680 , 68.71

पतरातु , 221 , 189625 , 117982 , 62.21

कुल , 456 , 386616 , 254922 , 65.93

मांडू विधानसभा में प्रखंडवार पड़े वोट

प्रखंड , कुल बूथ , कुल वोट , वोट , प्रतिशत

दारू , 04 , 3241 , 2214 , 68.31

चुरचू , 54 , 42848 , 29490 , 68.82

दाढ़ी , 62 , 60532 ,40120 ,66.28

मांडू , 229 , 190499 , 119840 , 62.91

टाटीझरिया , 60 , 49905 , 30781 , 61.68

विष्णुगढ , 101 , 83906 , 53437 , 63.69

कुल , 510 , 430931 ,275882 , 64.01

Share with family and friends: