Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

रसेल वाइपर ने युवक को डसा, तो दोस्त ने सांप को बोतल में बंदकर पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर भी रह गए दंग

Chatra: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुंदा थाना क्षेत्र के जम्बुआ गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अमरेंद्र कुमार (पिता– बिनेशर भारती) को रसेल वाइपर जैसे अत्यंत जहरीले सांप ने डस लिया। लेकिन उसके दोस्तों ने जो कदम उठाया, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल अमरेंद्र को काटने वाले सांप को उसके दोस्तों ने एक प्लास्टिक की बोतल में बंद कर अस्पताल तक पहुंचाया, ताकि डॉक्टर आसानी से उसकी पहचान कर सही एंटीवेनम दे सकें। ऐसे हुआ हादसाः अमरेंद्र बुधवार की शाम करीब 7 बजे शौच के लिए घर के पास...

छपरा से नीतीश की हुंकार, RJD पर हमला बोलते हुए कहा- ‘पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग निकलते नहीं थे’

मांझी (छपरा) : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह चुनाव रंग में रंग गए है। सीएम तीन दिन से चुनाव सभा को संबोधित कर रहे हैं। आज यानी 23 अक्टूबर को वह छपरा जिले के मांझी में एनडीए प्रत्याशी के लिए जनसभा किए। सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग घर से निकलते नहीं थे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार पहुंच चुके हैं और आज औरंगाबाद और वैशाली...

जून में मिला Appointment Letter, लेकिन चार महीने बाद भी नहीं हुआ Posting

झारखंड कृषि विभाग में जून में 12 अधिकारियों की नियुक्ति के बाद भी चार महीने बीत गए, लेकिन अब तक पदस्थापन नहीं हुआ। चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल।रांची: झारखंड कृषि विभाग में जून माह में एक दर्जन अधिकारियों की Appointment Letter मिलने के बावजूद अब तक उनका पदस्थापन नहीं हो सका है। ये सभी अधिकारी जिला स्तर पर उप परियोजना निदेशक (Sub Project Director) पद के लिए चयनित किए गए थे। 14 जून को रांची में आयोजित एक समारोह में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सभी चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। लेकिन, चार महीने बीत जाने के...

Shimla : विवाद बढ़ता देख सामने आया मुस्लिम पक्ष, कहा – मस्जिद का अवैध हिस्सा हटाएंगे, शांति चाहते हैं

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजीटल डेस्क : Shimlaविवाद बढ़ता देख सामने आया मुस्लिम पक्ष, कहा – मस्जिद का अवैध हिस्सा हटाएंगे, शांति चाहते हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी Shimla के संजौली में तूल पकड़ चुके अवैध मस्जिद पर जारी विवाद को चरम रूप में गहराते देख गुरूवार को मुस्लिम पक्ष पहली बार सामने आया।

पूरे मामले पर जारी हंगामे को शांत कराने के लिए मुस्लिम पक्ष ने अपनी बात रखी है। मुस्लिम मौलवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विवाद की मूल मे मस्जिद का जो अवैध हिस्सा है, उसे वह खुद ही हटाने को तैयार हैं।

मस्जिद के मौलवी बोले – आपसी प्रेम बनाए रखने को लिया फैसला

Shimla की संजौली मस्जिद को लेकर गहराए विवाद मस्जिद के मौलवी ने कहा कि आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए हमने फैसला लिया है कि जो अवैध हिस्सा है उसे हटा दिया जाएगा। हमने फैसला लिया है कि जो अवैध हिस्सा है उसे हटा दिया जाए।

अगर हमें इजाजत मिलती है तो उसे हम खुद ही हटा देंगे। मुस्लिम पक्ष की ओर से कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्म और समुदाय के लोग हमेशा शांति और भाईचारे के साथ रहे हैं।

कमिश्नर से बोले मौलवी- मस्जिद के अवैध हिस्से को सील कर दे नगर निगम

इसी क्रम में अपने पत्र में संजौली मस्जिद के मौलवी ने कमिश्नर को आगे लिखा है कि क्षेत्री की भाईचारगी बनाए रखने को हम चाहते हैं कि अमन और शांति कायम रहे और इसलिए नगर-निगम अवैध निर्माण कहे जाने वाले हिस्से को सील कर दे।

यह मामला कोर्ट में चल रहा है और हम कोर्ट के फैसला का सम्मान करेंगे। अगर इजाजत दी जाए, तो हमें इजाजत दें, तो हम खुद ही उस अवैध हिस्से को हटाने के लिए तैयार हैं।

शिमला में अवैध मस्जिद के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग।
शिमला में अवैध मस्जिद के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग।

मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने की मांग पर आज Shimla में आधे दिन की बंदी

गत बुधवार को संजौली में Shimla पुलिस ने मस्जिद के अवैध निर्माण वाले हिस्से के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया था। प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था। उसमें कई लोग घायल हो गए।

उसके बाद स्थानीय व्यापारी खासा नाराज हो गए और उन्होंने उस घटना के विरोध में गुरूवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया है। इसी क्रम में Shimla व्यापार मंडल के तहत आने वाली शहर में सभी दुकानें बंद हैं। इसके अलावा संजौली उपनगर में भी दुकान बंद हैं।

Shimla में कोई भी दुकान खुली नहीं है और बाजार पूरी तरह से बंद है जिसे लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच व्यापार मंडल ने Shimla लोअर बाजार में विरोध रैली निकाली और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Related Posts

बिहार दौरे पर जेपी नड्डा, वैशाली और औरंगाबाद में करेंगे NDA...

बिहार दौरे पर जेपी नड्डा, वैशाली और औरंगाबाद में करेंगे NDA की चुनावी सभा, अमित शाह भी पहुंचेंगे आज पटना : बिहार चुनाव में प्रचार...

पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों संग मनाई...

Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष दिवाली का पर्व भारतीय नौसेना के जवानों के साथ भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel