बोकारो : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आदिवासी छात्रावास की कुव्यवस्था देख बिफर पड़े.
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र चौरसिया को निर्देश देते हुए कहा कि
मामले को जल्द निपटारा करें और इसकी समीक्षा करें.
सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पेटरवार आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान हास्टल की कुव्यवस्था देखकर बिफर गए. उन्होंने छात्रों से हास्टल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितता पाई गई. हास्टल में छात्रों के लिए मेस नहीं चलने की बात सामने आई.
शिक्षा मंत्री को मिली थी शिकायत
जगरनाथ महतो ने पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया से सरकार के द्वारा छात्रों को दी जाने वाले सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. बताते चलें कि झामुमो जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू एवं महानंद मुर्मू ने हास्टल की कुव्यवस्था एवं अनियमितता की शिकायत शिक्षा मंत्री से की थी. मंत्री ने कहा कि अगर विद्यालय बना है इसका लाभ छात्रों को मिलना चाहिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है जल्द इसकी समीक्षा कर इसे दुरुस्त करने का काम किया जाए.
रिपोर्ट: चुमन कुमार
भाषा विवाद पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने भोजपुरी अंदाज में जगरनाथ महतो को दिया ये जवाब, देखें वीडियो
भाषा विवाद पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने भोजपुरी अंदाज में जगरनाथ महतो को दिया ये जवाब, देखें वीडियो