धनबाद : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने तीन दिवसीय धनबाद दौरे के अंतिम दिन जिले के डीडीसी एवं बीडीओ के साथ बैठक की. वहीं जिले में चल रही मनरेगा की योजनाओं की गहन समीक्षा की. इससे पूर्व उन्होंने गोविंदपुर बरवाअड्डा तोपचांची समेत कई प्रखंडों का दौरा किया. मनरेगा की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और आधा-अधूरा काम देख नाराजगी व्यक्त की थी. आज की बैठक में भी गोविंदपुर और तोपचांची बीडीओ पर आयुक्त की नजरें टेढ़ी रही और उन्होंने सख्त हिदायत भी दिया.
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पंचायती राज की योजनाओं को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. पंचायत में संचालित सभी पुरानी लम्बित योजनाओं को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.
कई योजनाओं में अनियमितता
पूरे मामले पर उन्होंने बताया कि कई सारी योजनाओं में बहुत सारी अनियमितता की बातें सामने आई है. संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. यथाशीघ्र लंबित मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं.
इन अधिकारियों को दिए कई निर्देश
बैठक के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तोपचांची एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, बलियापुर, को भी सभी मनरेगा योजना से संचालित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
लापरवाही: सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज, सुध लेने वाला कोई नहीं