Palamu में कुंए से विवाहिता महिला और बच्ची का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

Palamu : पलामू में कुएं से एक महिला और बच्ची का शव मिलने से सनसनी मच गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को कुंए से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुअरा गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-  Pariwartan Yatra : बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा-शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान…

Palamu : मृत महिला का पति बाहर काम करता है

मृत महिला का नाम गीता देवी बताया जा रहा है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने कहा कि गांव के एक महिला और बच्ची की कुंए में डूबने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचकर महिला और बच्ची के शव को कुंए से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया। मृत महिला ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर कुंए में डाला गया है फिलहाल इसकी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें-  Dhanbad से टोटो चोर धराए, चोरी का माल खपाने वाले स्क्रैप संचालक समेत 3 गिरफ्तार… 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा। मृत महिला का पति बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है। घर में मृतक की सास और ससुर के अलावे और कोई भी नहीं रहता है। परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर उसका उसके पति के साथ विवाद हुआ था इसके बाद शायद उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img