मोतिहारी : मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि सनसनीखेज मामले और कुख्यात अपराधियों को सजा दिलाने का प्रारूप तैयार किया गया है। कुल 150 केस चिन्हित किए गए हैं। अधिकतर केस हाल में घटित हुए है। पुलिस के पास मजबूत साक्ष्य है। हाल में हुए विवेक सिंह हत्याकांड और डुमरियाघाट बैंक कर्मी हत्याकांड जैसे कांडों को भी शामिल किया गया है। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से त्वरित और कड़ी सजा दिलाई जाएगी। हाल ही में घोड़ासहन में चेलवा और बैला को न्यायालय द्वारा 14 वर्ष की सजा सुनाई गई।
3 मंजिला से एक छात्रा ने लगाई छलांग
शहर के बलुआ कुशवाहा नगर स्थित एक तीन मंजिला से एक छात्रा ने छलांग लगाई जिससे वह जख्म हो गई। खुदकुशी करने के लिए छात्रा ने छलांग लगाई थी। छात्रा इंटर की परीक्षार्थी हैं। जख्मी हालत में रूम मालिक ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एक प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर के मकान में किराए पर छात्रा रहती हैं। मकान मालिक का कहना है कि कपड़े टांगने के दौरान छात्रा गिर गई है।
यह भी देखें :
पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ 2 कारोबारी को पकड़ा
मोतिहारी जिले के डुमरियाघाट पुलिस ने छापेमारी कर कार में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित दो कारोबारी को पकड़ा है। यूपी से कार से मोतिहारी आपूर्ति करने शराब कारोबारी आ रहे थे। कार से 179 बोतल रॉयल स्टेज शराब बरामद हुआ है। पकड़े गए शराब कारोबारी दीपक कुमार व रवि यादव यूपी के रहने वाले हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
![](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/Motihari-Wine.jpg?resize=696%2C311&ssl=1)
यह भी पढ़े : अपराधियों के लिए मोतिहारी पुलिस का बड़ा फरमान, सरेंडर नहीं करने वालों की कुर्की जब्ती का आदेश
सोहराब आलम की रिपोर्ट