खगड़िया: एक तरफ राज्य में बाढ़ से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार की मदद से राज्य सरकार लगातार काम कर रही है तो दूसरी तरफ संवेदकों की मनमानी से सरकार की योजनाओं पर हर वर्ष पानी फिर जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला खगड़िया में जहां निरीक्षण के दौरान सांसद भड़क उठे और संवेदक पर कार्रवाई तक की अनुशंसा कर दी। खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा खगड़िया में बाढ़ और कटावरोधी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान देखा कि संवेदक कार्यस्थल के समीप ही गलत तरीके से मिट्टी का कटाव कर जियो टैग वाले बैग में भर कर कटाव वाले स्थान पर डाल रहे हैं। यह देखते ही सांसद राजेश वर्मा भड़क उठे और उन्होंने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को बुला कर पूछा कि बैग में बालू भरना है या मिट्टी और वह भी गीली मिट्टी। अगर संवेदक गलत काम कर रहे हैं तो फिर उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कीजिये। निरीक्षण में पाई गई गड़बड़ी को लेकर सांसद ने जल संसाधन विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर यहां हो रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया है।
यह भी पढ़ें – Congress ने महाराष्ट्र चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, चुनाव आयोग ने कहा ‘जान बुझ कर दोहरा रहे आरोप…’
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कटावरोधी कार्य में काफी धांधली और लूट मची हुई है। जिसमें चौथम प्रखंड के रोहियार बंगलिया में कटावरोधी कार्य का निरीक्षण किया गया। वहां संवेदक द्वारा सफेद बालू की जगह गीली मिट्टी से जियो बैग को भर कर कटाव वाले स्थान पर डाला जा रहा था। जबकि सफेद बालू दूसरे स्थान से लाकर जियो बैग में भर कर कार्यस्थल पर देने का प्रावधान है। जियो बैग की जगह सीमेंट की बोरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी जगह पर 150 मीटर से ज्यादा में बल्ला पाइलिंग का कार्य पूर्ण बताया गया था। परंतु स्थलीय जांच में कार्य आधा अधूरा दिखा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- …तो बॉर्डर एरिया में हो जायेगा शिक्षकों का ट्रांसफर, ACS ने अधिकारियों को भी चेताया…
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट