Seraikela Crime : अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान जब्त…

Seraikela Crime

Seraikela Crime : सरायकेला पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान जब्त किये गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के रिजर्व टास्क फोर्स द्वारा की गई है। मामला चौका थाना क्षेत्र बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Seraikela में घर के पीछे शख्स का शव मिलने से मची सनसनी… 

पुलिस अधीक्षक को मिली थी गुप्त सूचना

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की मिनी फैक्ट्रियां चल रही है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला टास्ट फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौका थाना क्षेत्र के हैसाकोचा के जंगलो में अचानक दबिश दी।

जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कई सामान भी जब्त किया। पुलिस ने वहां से शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली स्प्रिट, 16 किलो डोडा, अलग-अलग ब्रांड के रैपर, ढक्कन बरामद किया। इसके साथ ही घटनास्थल से तीन पिकअप वैन, एक बोलेरो एवं एक कार को जप्त किया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : मांडर के हातमा जंगल से कांड करते हुए एक साथ रंगेहाथ धराए 9 लोग…

एसपी ने दिया है सख्त निर्देश

बता दें कि एसपी मनीष टोप्पो का सख्त निर्देश है कि अवैध धंधेबाज या तो सुधर जाएं या इलाका छोड़ दें। साथ ही उन्होंने अपने थानेदारों को भी साफ चेतावनी दिया है कि यदि उनके इलाकों से अवैध धंधों की शिकायत मिलती है तो वे नपे जाएंगे। यही वजह है कि जिले का हर थानेदार इन दिनों क्षेत्र में अवैध धंधेबाजों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी

पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक महोदय के स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा में संचालित हो रहे अवैध स्क्रैप, बालू, लॉटरी के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रहीं है नशा के विरुद्ध छापेमारी होने के बाद महिलाओं में खुशी आ गई है। इलाके में लगातार पुलिस के द्वारा कार्रवाई होने के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें- Seraikela : LRDC की महिला लिपिक ले रही थी घूस, ACB ने रंगेहाथ पकड़ जेल में दिया ठूस…

वैसे जिला पुलिस के इस बदले स्वरूप की सभी तरफ चर्चा हो रही है उससे ज्यादा चर्चा जिले के एसपी की हो रही है। जानकारी हो कि इन दिनों मुख्यमंत्री एवं कई वरीय पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में नशा मुक्ति हेतु बृहत स्तर पर अभियान चला रहे हैं। इसी को लेकर इलाके में भी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

Share with family and friends: